कनाडा, 12/07/2025
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कपिल शर्मा को कनाडा में व्यापार ना करने की धमकी देते हुए एक वीडियो जारी किया है और कहा है की दुबारा से फिर उनके कैफे पर फायरिंग हो सकती है पन्नू ने धमकी देते हुए कहा की कपिल शर्मा व्यापार भारत में करे क्योंकि कपिल अपने आपको हिंदूवादी कहता है बता दे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर बीते दिन गोलियां चलाई गई थी और अब आतंकी पन्नू धमकियां दे रहा है और किसी भी भारतीय को कनाडा में इन्वेस्ट न करने की धमकियां दे रहा है
आतंकी पन्नू कपिल शर्मा को कहते दिखाई दे रहे है की उनका कैफे सिर्फ कैफे है या हिंदुत्व का वैश्विक स्तर पर विस्तार करना है आतंकी पन्नू की वीडियो का पत्रकार पोस्ट पुष्टि नहीं करता
अमृतसर के रहने वाले मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित सर्रे शहर में कैप्स कैफे का उद्घाटन किया था और 9 जुलाई को उनके कैफे पर 9 राउंड फायर किए गए जिसका वीडियो भी सामने आया था और फायरिंग के बाद बब्बर खालसा इंटरनेशनल के मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली तो वहीं कपिल शर्मा की टीम ने भी कहा है की वह हार नहीं मानेंगे और कैप्स कैफे एक सपने की तरह है जा लोग सकून से बैठकर बाते कर सकते है और वह कैफे को चलाकर ही रहेंगे और पीछे नहीं हटेंगे