चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस ने नगर निगम दफ्तर के बाहर एक अनोखा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दफ्तर के बाहर बैठकर हवन कराया है। इस हवन का नाम उन्होंने बुद्धि शुद्धि महा हवन का नाम दिया है। इसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पांच नेताओं को सद्बुद्धि की कामना की है। यूथ कांग्रेस 30 जनवरी को चंडीगढ़ में हुए मेयर इलेक्शन का विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से धांधली कर 8 वोटों की चोरी की है। उनके पास बहुमत न होने के बाद भी धक्के से मेयर को कुर्सी पर बिठाया है।
पांच नेताओं ने रची वोट चोरी की साजिश
यूथ कांग्रेस के नेता मनोज लुबाना ने कहा कि 30 जनवरी को मेयर चुनाव में जो भी हुआ था, उसके लिए भारतीय जनता पार्टी के पांच नेताओं ने साजिश रची थी। इसमें चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर, संजय टंडन, अरुण सूद, बीजेपी के प्रधान जितेंद्र मल्होत्रा और रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह शामिल है। वह आज इस हवन के जरिए इन पांचो नेताओं को सद्बुद्धि देने की कामना कर रहे हैं, ताकि चंडीगढ़ में अच्छे काम हो सके और लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए।
अदालत में 26 फरवरी को होगी सुनवाई
मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। वहीं सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर कांग्रेस की तरफ से याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका पर आज अदालत में सुनवाई हुई है। अब दोनों ही मामलों में एक साथ 26 जनवरी को अदालत में सुनवाई होगी। अदालत ने कांग्रेस की याचिका पर चंडीगढ़ प्रशासन को जवाब देने के लिए नोटिस जारी कर दिया है।