चंडीगढ़, 02/08/2025
पूर्व अकाली दल के खरड़ से हल्का इंचार्ज और बिल्डर रणजीत सिंह गिल कल रात बीजेपी में शामिल हुए थे जिन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शामिल करवाया था लेकिन देर रात बीजेपी में शामिल होने वाले रणजीत सिंह गिल के ठिकानों पर घर सुबह पंजाब विजिलेंस ने रेड की जो लगभग 7 घंटे से ज्यादा चली इस दौरान विजिलेंस गिलको ग्रुप से संबंधित फाइल्स को साथ ले गई है
मजीठिया मामले में जुड़ा रणजीत गिल का कनेक्शन: नील गर्ग
आम आदमी पार्टी के स्पोक्सपर्सन और चेयरमैन नील गर्ग ने कहा कि रणजीत सिंह गिल का नाम बिक्रम मजीठिया के ड्रग मनी केस के साथ जुड़ रहा है जिसे लेकर विजिलेंस कार्रवाई कर रही है और रेड भी उन्हीं मामलों से जुड़ी हुई है
बीजेपी ने कहा बदले की भावना से हुई कार्रवाई
पंजाब बीजेपी के प्रधान सुनील जाखड़ सहित तमाम नेताओं ने रणजीत सिंह गिल के घर पर हुई रेड को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा की उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा था लेकिन उन्होंने बीजेपी को चुना और बीजेपी में शामिल होते ही उनके सभी ठिकानों पर रेड कर दी गई
क्या रणजीत सिंह गिल को बीजेपी बैठती है फिट ?
अगर खरड़ विधानसभा क्षेत्र को देखा जाए तो वहां पर ज्यादातर हिन्दू वोटर है और लगातार हिन्दू वोटर बढ़ भी रहा है जिसके चलते रणजीत सिंह गिल बीजेपी और राजनीति में अपना भविष्य देखते हुए शामिल हुए हालांकि ऐसी चर्चा है कि उन्हें पहले आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया जा रहा था लेकिन खरड़ की मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान की तरफ से अस्तीफा दिए जाने के बाद रणजीत सिंह गिल की एंट्री पर ब्रेक लग गया और रणजीत गिल ने अपना अलग रास्ता अपनाया तो राजनीति शुरू हो गई
मेरा सारा काम एक नंबर है: रणजीत गिल
रेड खत्म होने के बाद रणजीत सिंह गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो मैसेज अपलोड करते हुए कहा की उनके सारे बिजनेस एक नंबर है और ITR विभाग के पास सारी जानकारी