चंडीगढ़ 21/11/2024
पंजाब में चार सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 63.91% मतदान हुआ लेकिन सबसे ज्यादा रोमांचक सीट गिद्दड़बाहा है जहा पर कुल 81.90% मतदान हुआ है और इस सीट पर बड़े बड़े दिग्गजों का पूरा जोर लगा हुआ था
दो मुख्यमंत्री यहां से लड़े चुनाव
गिद्दड़बाहा क्यूंकि यहां से स्वर्गीय मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल गिद्दड़बाहा से चुनाव जीतते रहे है और बाद में ये सीट प्रकाश सिंह बादल ने अपने भतीजे मनप्रीत सिंह बादल को दी और मनप्रीत बादल भी पहली बार उप चुनाव जीतकर ही विधायक बने थे और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री हरचरण सिंह भी इसी क्षेत्र से जीत दर्ज की थी
मनप्रीत बादल बीजेपी के उम्मीदवार
कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल अब यहां से बीजेपी की तरफ से मैदान में चुनाव लड़ रहे है आपको बता दे मनप्रीत सिंह बादल गिद्दड़बाहा सीट से पहले भी विधायक रह चुके है लेकिन बाद में वह बठिंडा सीट पर चुनाव लड़ने लगे लेकिन वह अब बीजेपी की तरफ से दुबारा इस सीट पर किस्मत अज़मा रहे है
साख पर राजा वड़िंग की प्रधानगी
पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग भी मैदान में है राजा वड़िंग भी कांग्रेस सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री रह चुके है तो ऐसे में उनके लिए अपनी सीट को बचाना बहुत जरूरी है अगर अमृता वड़िंग अपनी सीट नहीं बचा पाई तो पंजाब कांग्रेस प्रधान की कुर्सी भी जा सकती है
अकाली दल के मैदान खाली होने से आप को राहत
आम आदमी पार्टी की तरफ से डिंपी ढिल्लों मैदान में है जो पहले शिरोमणि अकाली दल की तरफ से दो बार चुनाव लड़ चुके है लेकिन इस बार वह आम आदमी पार्टी की तरफ से उपचुनाव लड़ रहे है
गिद्दड़बाहा में किस उम्मीदवार को कितना फायदा
डिंपी ढिल्लों के साथ लोगो की सहानुभूति और सरकार का उम्मीदवार होने का फायदा मिल रहा है
अमृता वडिंग को लोगो में लोकप्रियता का मिल रहा फायदा
मनप्रीत बादल बीजेपी के जरिये शहरी वोट को साध रहे है
अकाली दल का मैदान में ना होना भी सभी उम्मीदवारों को मिल रहा फायदा