चंडीगढ़; 18 जुलाई 2024
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वे अपने बाॅस अरविंद केजरीवाल को खुश करने के लिएए पंजाब की नदियों का पानी बेचने के लिए तैयार हैं। उन्होने कहा कि आज हरियाणा की धरती पर इस मुददे को ‘‘ न्यायालय में विचाराधीन’’ बताकर सतलुज यमुना लिंक(एसवाईएल) नहर पर पंजाब विरोधी रूख अपनाने वाले राज्य के एकमात्र मुख्यमंत्री बनने का संदिग्ध गौरव हासिल किया है। इससे कायरता की बू आती है और हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बैंक की राजनीति के लिए पंजाब के किसानों और इसकी कृषि अर्थव्यवस्था को मौत के घाट उतारनने के समान है।
अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि मैं भगवंत मान को स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि शिरोमणी अकाली दल पंजाब की नदी का पानी हरियाणा को देने की आम आदमी पार्टी की नापाक साजिश को किसी भी कीमत पर सफल नही होने देगा। उन्होने कहा कि हम अपना खून बहा देंगें, लेकिन अपने पानी की एक भी बूंद को किसी भी पड़ोसी राज्य में नही जाने देंगें।