चंडीगढ़, 6/07/2025
पंजाब विजिलेंस लगातार बिक्रम मजीठिया मामले में अलग अलग राज्यों में रेड कर सबूत जुटाने में लगी है वहीं अब एक बार फिर पंजाब से बाहर बिक्रम मजीठिया की संपति की जांच की जा रही है मजीठिया के हरियाणा और दिल्ली स्थित ठिकानों पर विजिलेंस ने रेड की है बता दे कि विजिलेंस टीम जांच के लिए कल यूपी पहुंची थी विजिलेंस आय से अधिक मामले में जांच कर रही है
मजीठिया केस में मोहाली कोर्ट के आदेश पर हिमाचल में बिक्रम मजीठिया की संपत्तियों पर विजिलेंस ने छापेमारी की थी कोर्ट ने हिमाचल और दिल्ली पुलिस को रेड में सहयोग देने के आदेश दिए थे खबरें यह भी है विजिलेंस टीम ने मजीठिया की अवैध कंपनियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है हालांकि विजिलेंस मजीठिया के खिलाफ बड़ी गड़बड़ी और बेनामी संपत्ति के सबूत ढूंढ रही है वहीं अब चार दिन के विजिलेंस रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में कौन से सबूत विजिलेंस पेश करेगी यह भी देखने वाली बात होगी