नई दिल्ली, 21/07/2025
देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से अस्तीफा दे दिया है जिसकी वजह उन्होंने अपना स्वास्थ्य बताया है राष्ट्रपति को लिखे पत्र में जगदीप धनखड़ ने लिखा की डाक्टरों की सलाह मशवरे के बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया है इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री सहित मंत्रीमंडल का आभार जताया
2022 में जगदीप धनखड़ ने 14वें उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी और 6 अगस्त को उप राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में धनखड़ ने विपक्षत की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराया था जगदीप धनखड़ को 725 में से 528 वोट मिले थे जबकि अल्वा को 182 वोट मिले थे
बता दे 25 जून को जगदीप धनखड़ के सीने में दर्द उठा था जब वह उत्तराखंड में किसी कार्यक्रम में पहुंचे थे इस दौरान उन्हें नैनीताल राजभवन में ले जाया गया था जहां उनका डाक्टरों ने इलाज किया धनखड़ नैनीताल में कमाऊ यूनिवर्सिटी के गोल्डन जुबली समारोह में ब्यौरा चीफ गेस्ट पहुंचे थे और कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह पूर्व सांसद महेंद्र पाल के गले लग रोने लगे थे जिन्हें पूर्व सांसद महेंद्रपाल और सुरक्षाकर्मियों ने संभाला था जगदीप धनखड़ बंगाल के राज्यपाल और वीपी सिंह सहित चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है