चंडीगढ़, 09/03/2025
शिरोमणि अकाली दल की हितैषी लीडरशिप में शामिल सुरजीत सिंह रखड़ा, परमिंदर सिंह ढींडसा, सुच्चा सिंह छोटेपुर, सुरिंदर सिंह भुल्लेवाल राठा, चरणजीत बराड़ ने बयान जारी करते हुए कहा की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अंतरिंग कमेटी में जिस तरीके से सिख समुदाय की महान संस्था को नीचा दिखाने वाला फैसला लिया गया उससे पूरी दुनिया रहने वाले सिखों में रोष पाया जा रहा है और सिख समुदाय ने एकजुट होकर साजिश रचने वालो को बेनकाब किया है

टकसाली अकाली नेताओ ने बाबा बलबीर सिंह के सख्त स्टैंड का समर्थन किया है और यह भी कहा की उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है जबकि यह लड़ाई उन लोगो के खिलाफ है जो सिख सिद्धांतो के उल्ट चल रहे है और वो ऐसे लोग है जो श्री अकाल तख़्त साहिब की प्रभुसत्ता और महानता को खत्म करने में लगे है और सिख सिद्धांतो पर पहरा देने वाले लोगो को कार्रवाई का डर दिखाकर अपने किये गुनाह वो लोग छुपा नहीं सकेंगे क्यूंकि खालसा पंथ एकजुट होकर साजिश करने वालो के मनसूबो को पूरा नहीं होने देगा इस दौरान नेताओ ने यह भी कहा की एक औरत के साथ शरीरिक शोषण करने वाला जत्थेदार साहिबान की तुलना अब्दाली से कर रहा है और यह लोग जत्थेदारों की किरदारकुशी करने में लगे है और ऐसे लोगो को कभी नहीं बक्शा जायेगा