चंडीगढ़, 28/02/2025
बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने आम आदमी पार्टी पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा पंजाबी भाषा को लेकर जारी किए गए आदेश संबंधी पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भगवंत मान सरकार द्वारा पंजाबी भाषा को हर बोर्ड परीक्षा में कंपलसरी सब्जेक्ट के रूप में घोषित किया जाना तथा परीक्षार्थी द्वारा इसे पास करने पर ही पंजाब में नौकरी मिलने का आदेश बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि पंजाबी हमारी मातृभाषा है और इसका सम्मान सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाबी सभी को पढ़नी चाहिए और अन्य भाषाएं भी सिखनी चाहिए। लेकिन अन्य राज्यों जैसे दक्षिणी राज्यों के छात्रों को पंजाबी नहीं आती और ना ही वहां पढ़ाई जाती है और ना ही वह समझ सकते हैं, ऐसे में यह आदेश उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी करेगा।
हरजीत सिंह गरेवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब में सरकार चलाने को कॉमेडी समझते हैं। उन्हें इस आदेश का मतलब भी नहीं पता। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पड़ोसी राज्य भी अपनी मातृभाषा संबंधी ऐसे ही आदेश जारी कर देंगे तो पंजाब के नौजवानों को पंजाब से बाहर नौकरी नहीं मिलेगी। क्या भगवंत मान सरकार ने इस आदेश को पारित करने से पहले भविष्य में इससे उठने वाली मुसीबतों के बारे में सोचा है या इसका समाधान सोचा है?
हरजीत सिंह गरेवाल। ने कहा कि पंजाब के नौजवान पहले ही पंजाब छोड़ कर विदेशों में जा रहे हैं और ऊपर से भगवंत मान सरकार द्वारा जारी ऐसे आदेश आग में घी का काम करेंगे। क्योंकि कोई भी राज्य किसी अन्य राज्य के शिक्षा बोर्ड को उनकी भाषा अनिवार्य करने का आदेश नहीं दे सकता।