मुंबई, 23/07/2025
पंजाबी सिनेमा को एक और बड़ा झटका लगा है चल मेरा पुत फिल्म के चौथे सीजन को अभी भारत में रिलीज की मंजूरी नहीं मिली है फ़िल्म में प्रमुख भूमिका लोकप्रिय गायक और अभिनेता अमरिंदर गिल निभा रहे है लेकिन इस फिल्म में कुछ पाकिस्तानी कलाकारों की शमुलियत फिल्म की रिलीज में बाधा बनी हुई है और सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को अभी तक CBFC सर्टिफिकेट नहीं मिला है जबकि आयोजकों ने फिल्म रिलीज की डेट फाइनल कर दी है अगर सर्टिफिकेट नहीं मिला तो साफ है की फिल्म विदेशों में रिलीज होगी जबकि भारत में दर्शक इस फिल्म को नहीं देख सकेंगे
दलजीत दोसांझ की फ़िल्म भी नहीं हुई थी रिलीज
इससे पहले भारत में दलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 भी रिलीज नहीं हो पाई थी उस फिल्म में भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने काम किया था जिस कारण फिल्म का CBFC सर्टिफिकेट उन्हें भी नहीं मिला था बता दे इन दोनों ही फिल्मों के पहले पार्ट हिट रह चुके है
इफ्तिखार ठाकुर ने दिए भारत विरोधी बयान
पाकिस्तान के कलाकारों पर आपत्ति इस लिए जताई जा रही है क्योंकि पहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ से लिए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तानी कलाकारो सहित इफ्तिखार ठाकुर ने भारत विरोधी बयान दिए मई 2025 में भारत पाकिस्तान तनाव के बीच उन्होंने कहा था की
अगर तुम हवा से आओगे तो बम गिरेंगे, समुंदर से आओगे तो डुबो दिए जाओगे और अगर जमीन से आए तो दफन कर दिए जाओगे
इतना ही नहीं इफ्तिखार ठाकुर ने पंजाबी फिल्मों को लेकर भी गलत बयान दिया था की उनकी 16 फिल्में साइन हुई थी और उन्हें कहा गया की उनका बायकॉट करेंगे तो उन्होंने कहा था की वो क्या बायकॉट करेंगे हम बायकॉट करते है
300 से 500 करोड़ की पाकिस्तानी कलाकारों पर इन्वेस्टमेंट
इफ्तिखार ठाकुर ने कहा था की पाकिस्तानी कलाकारों के बिना 9 फिल्में बनाई गई लेकिन एक भी नहीं चली जबकि पंजाब में बनने वाली फिल्म के प्रमुख डायलॉग सहित काम पाकिस्तानी कलाकार करते है और जितनी फिल्में पाकिस्तानी कलाकारों ने की है वह अब हिट हुई है और पंजाबी इंडस्ट्री की 300 से 500 करोड़ की इन्वेस्टमेंट पाकिस्तानी कलाकारों पर है
पंजाब के कॉमेडियन ढिल्लो ने इफ्तिखार ठाकुर का किया था विरोध
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे इफ़्तिख़ार ठाकुर का विरोध सबसे पहले पंजाबी कॉमेडियन बीनू ढिल्लो ने किया और दो टूक जवाब देते हुए कहा था की वह पाकिस्तान के कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे और उनके पाइपलाइन में जो प्रोजेक्ट है वह भी नहीं होंगे और न ही पाकिस्तानी कलाकार को अब पंजाब में आने दिया जाएगा जो भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है