
चंडीगढ़, 13/03/2025
एसजीपीसी द्वारा जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज की नियुक्ति संबंधी तथा शिरोमणि अकाली दल के नेताओं द्वारा बीजेपी तथा केन्द्रीय ऐजंसियों पर लगाए जा रहे आरोपों संबंधी पूछे सवालों का जवाब देते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व वरिष्ठ नेता हरजीत सिंह गरेवाल ने कहा कि तख्तों के जत्थेदारों की नियुक्ति तथा पदमुक्ति शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बादल परिवार के कहने पर करती है, ना कि भारतीय जनता पार्टी या केन्द्रीय ऐजंसियों के कहने पर। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (बा) के नेता बादल परिवार को बचाने के लिए झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। जबकि इसी बादल परिवार ने खालसा पंथ, तख्तों की मर्यादा तथा कौम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुँचाया है।
गरेवाल ने कहा कि साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ को बचाने के लिए साहिबजादों सहित अपना सरबंस न्यौछावर कर दिया। शिरोमणि अकाली दल व बादल परिवार ने सिर्फ और सिर्फ खालसा पंथ और कौम को अपमानित किया है। अकाली दल का अगर किसी ने नुकसान किया है तो वह सुखबीर बादल ने किया है। ऐसे लोगों से पंथ और कौम ओ बचाने के लिए अब कौम इनका विरोध करने लगी है, तो यह अपनी साख बचाने के लिए अपने किए कुकर्मों का आरोप बीजेपी पर लगा रहे हैं। बीजेपी के विरुद्ध बयानबाजी करने वाले नेताओं का सिर्फ एक लक्ष्य है वह है बादल परिवार को बचाना। लेकिन अब इनकी शिकस्त होना तय है।
हरजीत सिंह गरेवाल ने कहा कि बीजेपी कभी भी किसी के भी धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करती। जो लोग बीजेपी तथा सरकारी ऐजंसियों के विरुद्ध जहर उगल रहे हैं, उन्हें पता लग चुका है कि शिरोमणि अकाली दल अब पंजाब में अपनी आखरी साँसें गिन रहा है। दिल्ली में भाजपा को मिले अपार जनसमर्थन के बाद पंजाब में अपनी साख खो चुके विपक्ष को अब भाजपा से डर लगने लगा है, क्यूंकि वह जान चुके हैं कि 2027 में पंजाब में भाजपा की सरकार बनना तय है।