चंडीगढ़, 15 जुलाई 2024
शिरोमणि अकाली सुधार लहर का कन्वीनर गुरु प्रताप सिंह वडाला को बना दिया गया है चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 36 कन्वेंशन सेंटर में प्रेस वार्ता करते हुए शिरोमणि अकाली दल से बागी हुए नेताओं ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए वह घर-घर जाएंगे जिससे पंजाब की क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल को बचाया जा सके
सुखबीर बादल को श्री अकाल तख्त साहिब का अल्टीमेटम
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है तक्षाली अकाली नेताओं की तरफ से श्री अकाल तख्त साहिब पर जाकर माफी मांगने के बाद अब श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने सुखबीर सिंह बादल को 15 दिन के अंदर श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर अपना पक्ष रखने की बात कही है बता दे सुखबीर सिंह बादल को लगातार प्रधान की पद से हटाने के लिए टकसाली नेताओं ने दबाव बना रखा है बागी नेता यह तक कहते नजर आ रहे हैं कि श्री अकाल तख्त साहिब पर जाकर सुखबीर सिंह बादल ने पहले कभी भी माफी नहीं मांगी
आतंकवादी नहीं था निज्जर: गुरप्रताप वडाला
प्रेसवार्ता के दौरान गुरुप्रताप सिंह वडाला कनाडा में मारे गए निज्जर के बारे में कहा कि वह कोई आतंकवादी नहीं था बल्कि वह गुरु घर की सेवा करने वाला एक सेवक था| निज्जर को आतंकवादी सरकार और मीडिया ने बनाया|
नौजवानों को दिया जाएगा मौका: गुरप्रताप वडाला
गुरु प्रताप वडाला ने प्रेस वार्ता में कहा कि शिरोमणि अकाली दल के लगातार गिरते जा रहे स्तर को ऊचा उठने के लिए नौजवानों को आगे लाया जाएगा इतना ही नहीं जिन लोगों को सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल से निकाला और सस्पेंड किया उन्हें वापस शिरोमणि अकाली दल में लाया जाएगा क्योंकि शिरोमणि अकाली दल किसी की जागीर नहीं है
बुद्धिजीवियों, पत्रकारों और लेखकों के साथ किया जाएगा सेमिनार
वडाला ने इस दौरान यह भी कहा कि पंजाब के अलग-अलग शहरों में लेखको पत्रकारों और बुद्धिजीवियों के साथ विचार गोष्ठी की जाएगी जिससे शिरोमणि अकाली दल को खत्म होने से बचाया जा सके इतना ही नहीं वडाला नहीं यह भी कहा कि बड़े अकाली नेता हरचरण सिंह तोहडा की 100वीं शताब्दी मनाई जाएगी इसके अलावा जत्थेदार मोहन तूर की बरसी भी मनाई जाएगी क्योंकि सुखबीर सिंह बादल शिरोमणि अकाली दल के सिद्धांतों से हटकर पार्टी को अपने निजी फायदा के लिए चला रहे हैं जो उन्हें कभी मंजूर नहीं
इकबाल सिंह कमेटी की रिपोर्ट लागू करवा कर ही दम लेंगे: वडाला
इस दौरान गुरु प्रताप सिंह वडाला ने यहां तक कहा कि शिरोमणि अकाली दल के प्रधान की पद से सुखबीर सिंह बादल को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि वह इकबाल सिंह कमेटी की रिपोर्ट को लागू करवा कर ही दम लेंगे और जब तक वह शिरोमणि अकाली दल प्रधान पद की कुर्सी से नहीं जाते वह इसी तरह से बागी होकर शिरोमणि अकाली दल सुधार लहर को और प्रचंड करते रहेंगे