चंडीगढ़, 01/08/2025
खरड़ से पूर्व अकाली दल के हल्का इंचार्ज रणजीत सिंह गिल बीजेपी में शामिल हो गए है कुछ दिन पहले ही उन्होंने अकाली दल को अलविदा कहा था और उसके बाद चर्चा थी की रणजीत गिल आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते है ऐसी ही चर्चाओं के बीच खरड़ से आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान ने अस्तीफा दे दिया था लेकिन अगले दिन आप पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा के साथ बातचीत के बाद अस्तीफा वापिस भी ले लिया था लेकिन इसी बीच अब पंजाब बीजेपी लगातार बड़े नेताओं को बीजेपी में शामिल करवा रही है और 2027 के विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने की बात भी कह रही है
सुखबीर बादल को झटका या रणनीति !
पंजाब बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ जहां अकाली दल के साथ बीजेपी में को गठजोड़ करने का राग अलाप रहे है वहीं सुखबीर बादल का लगातार टकसाली अकाली नेता भी विरोध करने में लगे है तो ऐसे में अकाली नेताओं का बीजेपी में शामिल होना दोनों पार्टियों की रणनीति भी हो सकती है और ये भी हो सकता है की जिस सीट पर हिंदू वोटर ज्यादा है उसी सीट पर अकाली बीजेपी का वोट बैंक देखकर ही ये नेता बीजेपी में शामिल हो रहे है क्योंकि ऐसी चर्चा है की दोनों पार्टियां मिलकर हो 2027 का चुनाव लड़ेंगी
हरियाणा के सीएम नायब सैनी पंजाब में एक्टिव
हरियाणा के सीएम नायब सैनी पंजाब में पूरे एक्टिव दिखाई दे रहे है पंजाब के स्टेट लेवल के कार्यक्रमों जैसे कार्यक्रम हरियाणा में भी करवाए जा रहे है इसके इलावा लगातार नायब सैनी पंजाब के कई जिलों का दौरा तक करने में लगे है और अब पंजाब बीजेपी प्रधान सुनील जाखड़ और कार्यकारी प्रधान अश्वनी शर्मा को छोड़कर रणजीत गिल नायब सैनी की अध्यक्षता में बीजेपी में शामिल हुए है जिसको लेकर भी राजनीतिक लोगों में कई चर्चाएं है
बीजेपी में जाने से रणजीत गिल को खरड़ में मिलेगा फायदा
रणजीत गिल अकाली दल की टिकट से दो बार चुनाव हार चुके है लेकिन खरड़ विधानसभा क्षेत्र पहले जैसा नहीं था खरड़ में काफी ज्यादा संख्या में हिंदू वोटर बसने लगे है जिससे रणजीत गिल को अब सिख वोटर के साथ साथ हिन्दू वोटर की भी वोट मिलेगी और बीजेपी 2027 में खरड़ सीट जीत भी सकती है क्योंकि रणजीत गिल एक बड़े बिल्डर भी है और राजनीति में भी पूरे एक्टिव है