दिल्ली, 23 मार्च 2024
आम आदमी पार्टी के पंजाब से राजयसभा मैंबर राघव चड्डा एक बार फिर सुर्खियों में है यूके आँखों का चेकअप करवाने गए राघव चड्डा की तस्वीरें वहा की एमपी प्रीत कौर गिल के साथ वायरल हुई है जिसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता आर पी सिंह ने ट्वीट पर लिखा है की राघव चड्डा यूके में खालिस्तान मुहिम को बढ़ावा देकर सिर्फ फंड इकठा करने वाली एमपी को मिलकर आये है जो लोग आये दिन लंदन में भारतीय दूतावास के बाहर भारत विरोधी गतिविधिया करते नज़र आते है इतना ही नहीं तंज कस्ते हुए आर पी सिंह ने लिखा है की भारत में दुनिया भर में प्रसिद्ध आँखों के डाक्टर है लेकिन वह भारत को छोड़कर लंदन गए तो वह दुआ करते है की वह जल्दी तंदरुस्त हो और उनको भारत के खिलाफ साज़िश करने वाले साफ साफ दिखाई दे