मोहाली, 21/08/2025
फतेहाबाद के रहने वाले पंजाबी गायक मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी मिली है और यह धमकी विदेश के नंबर से व्हाट्सएप के मैसेज के जरिए मिली है जिसमें लिखा गया है की चाहे तुम्हारा बच्चा हो पत्नी हो परिवार का कोई भी सदस्य बस तेरा नंबर लगाना है और तैयारी करले इस धमकी भरे मैसेज के बाद मनकीरत औलख ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है
गायक के मैनेजमेंट नंबर पर मिली धमकी
गायक मनकीरत औलख के मैनेजमेंट वाले ऑफिशियल नंबर पर यह धमकी मिली है जिसमें पहले वाइस नोट आया फिर धमकी भरा मैसेज हालांकि इसमें किसी भी तरह की कोई फिरौती की मांग नहीं की गई लेकिन पूरे परिवार को धमकी दी गई है जिसके बाद से मनकीरत का पूरा परिवार दहशत में है
मनकीरत को पहले भी मिल चुकी है धमकियां
मनकीरत औलख को पहले भी धमकियां मिल चुकी है अप्रैल 2023 में मनकीरत का तीन बाइक सवार लड़कों की तरफ से दो किलोमीटर तक पीछा किया गया था लेकिन गायक के सुरक्षाकर्मी जैसे ही गाड़ी से उतरे तो बाइक सवार भाग निकले जिसके बाद से उस एरिया की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई क्योंकि 2022 में दविंदर बंबीहा गैंग ने धमकी दी थी बता दे मनकीरत अपने परिवार सहित मोहाली सेक्टर 71 स्थित होमलैंड में रहते है