चंडीगढ़, 3/09/2025
पंजाब यूनिवर्सिटी में आज छात्र चुनाव होंगे इससे पहले पुलिस और पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रबंध पूरे कर लिए है कैंपस में 988 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए मौजूद रहेंगे इसके इलावा 11 डीएसपी, 10 एसएचओ, 10 इंस्पेक्टर और 9 चौंकी इंचार्ज भी कैंपस में तैनात किए गए है इसके इलावा एसएपी कंवरदीप कौर खुद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रही है इस बार चुनाव में 8 छात्र यूनियन के प्रधान पद के उम्मीदवार मैदान में है और इस छात्र संघ चुनाव में 17000 वोटर मतदान करेंगे और बारिश के बावजूद कैंपस का रंग राजनीतिक रंग से रंगा हुआ है
पीयू कैंपस की एंट्री पर बढ़ाई गई सुरक्षा
पंजाब यूनिवर्सिटी में अंदर जाने के लिए इस बार सख्ती की गई है गेट नंबर 1, 2,3 पर पुलिस ओर कैंपस के सिक्योरिटी गार्ड मौजूद है और आईकार्ड देखकर ही कैंपस में जाने दिया जा रहा है जिस वजह से सेक्टर 25 की तरफ से आने वाले गेट नंबर 3 पर जाम भी लगा हुआ है

बारिश में सुबह सुबह जलमग्न हुआ कैंपस
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट के बाद से सुबह से ही भारी बारिश हो रही है जिसके चलते चंडीगढ़ शहर में जाम लगना शुरू हो चुका है और पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर भी पानी भरने लगा है जिसके बाद डी.एस.डब्ल्यू अमित चौहान ने ऐलान किया है की छात्र 10:45 बजे तक आ सकते है
तेज बारिश की वजह से पीयू चुनाव मैं रौनक घटी
पंजाब यूनिवर्सिटी के DSW अमित चौहान ने 10.45 बजे स्टूडेंट के आने का समय बढ़ा दिया है और छात्रों के लिए 5 बसों का प्रबंध किया गया है जो स्टूडेंट्स को हॉस्टल से लाने ले जाने का काम करेगी वहीं बारिश की वजह से स्टूडेंट्स चुनाव में वोट करने आ सके इसलिए टाइम बढ़ाया गया हैताकि ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट वोट करने पहुंच सके

कैंपस के हर विभाग के बाहर छात्र अपने उम्मीदवार के लिए वोट मांग रहे है पीयू के छात्र चुनावों को संवेदनशील माना जाता है जिसे लेकर प्रशासन और पुलिस सक्रिय नज़र आती है ताकि कोई लड़ाई झगड़ा न हो हालांकि इसके बावजूद कई विभागों में झड़प की खबरें सामने आती है