चंडीगढ़, 23/09/2025
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने जालंधर के नज़दीक स्थित गांव जैतेवाली में संत कृष्ण नाथ चहेड़ू और दलित समुदाय के प्रति अपशब्द बोलने के मामले में एस.एस.पी. जालंधर से रिपोर्ट तलब की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामला आयोग के चेयरमैन श्री जसवीर सिंह गढ़ी के ध्यान में एक अखबार के माध्यम से आया था। इसका सू मोटो नोटिस लेते हुए एस.एस.पी. जालंधर को इस मामले में 25 सितंबर, 2025 को संबंधित उप कप्तान पुलिस के माध्यम से रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए गए हैं।