20 जुलाई 2024
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पंजाब विश्वविद्यालय में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे इकाई अध्यक्ष की कमान परविंदर नेगी जी को सौंपी गई तथा इकाई सचिव का दायित्व ध्रुविका जी को सौंपा गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पंजाब प्रांत संगठन मंत्री श्री शमशेर सिंह जी, चंडीगढ़ विभाग संगठन मंत्री आदित्य तकियार जी विभाग प्रमुख डॉक्टर राजन भंडारी जी उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शमशेर जी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भारत का ही नहीं अपितु दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद में हर साल लाखों कार्यकर्ता जुड़ते हैं, जिनकी संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है । वर्ष 1949 से लेकर आज 2024 तक विद्यार्थी परिषद के 76 वर्ष पूर्ण हुए हैं। इन 76 वर्षों की यात्रा विद्यार्थी परिषद ने कड़े लगन और निष्ठा के साथ पूरी की है। 9 जुलाई सन 1949 में बना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन जो कड़ी चुनौतियों से जूझता है,संघर्ष करता है, और कड़ी चुनौतियों के साथ, सभी को साथ लेकर ज्ञान शील एकता और भारत माता की जय का नारा लिए आगे बड़ता है। 1949 में विद्यार्थी परिषद की वैचारिक यात्रा शुरू होती है, और आज हम देखते है कि विद्यार्थी परिषद द एक बड़ा छात्र संगठन बनकर उभरा है। विद्यार्थी परिषद छात्रों की वो आवाज है ,जो छात्रों की समस्याओं को पूरा करने का निश्चय अगर करती है तो उसे पूरा करके ही शांत होती है।
चुनाव अधिकारी के रूप में सिद्धार्थ जी ने वर्ष 2024 –2025 की कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे उपाध्यक्ष आशीष शर्मा,मुस्कान, शाश्वत खुराना, विशाल मालिक,मुस्कान नेहरा, प्रिंस ठाकुर, आदित्य सुरा, यश कपासिया, गौरव वीर सिंह सोहल, इकाई सह सचिव में नरेंद्र भारद्वाज, राधिका शर्मा, धीरज सिंगला, निहारिका, आरव रघुवंशी, अंकित भिडान, आजाद सिंह को मिलाकर कुल 80 कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व दिए गए। सभागार में नवनिर्वाचित कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी परिषद के नारों के साथ साथ राष्ट्र एवं संगठन को आगे ले जाने की प्रतिज्ञा ली।