चंडीगढ़, 4/03/2025
पंजाब के माइनिंग डिपार्टमेंट और IIT रोपड़ के बीच हुआ MOU साइन हुआ है जिसकी जानकारी खुद माइनिंग विभाग के मंत्री बरिंद्र गोयल ने दी है IIT रोपड़ टेक्नोलॉजी के जरिए ड्रोन सर्वेऔर सैटेलाइट सर्वे के जरिए लीगल और इलीगल साइट्स की निगरानी करेगी जिससे सही तस्वीरें क्लियर होंगी इसके इलावा डैम सर्वे के साथ हर 20 मीटर पर सर्वे होगा और रेत की सही मात्रा की जानकारी मिलेगी बता दे इससे पहले प्री मानसून और पोस्ट मानसून में रेत की मात्रा की जानकारी पूरी सही नहीं मिलती थी अब 5 सालों के लिए IIT रोपड़ के साथ यह कॉन्ट्रैक्ट किया है इसके इलावा IIT रोपड़ में माइनिंग एंड जियोलॉजी डिपार्मेंट विंग स्थापित किया जायेगा जिससे टेक्नोलॉजी के जरिए बाढ़ की समस्या का भी समाधान होगा
विरोधी दलों की तरफ से लगातार विशेष विधानसभा सत्र में माइनिंग मुद्दे को लेकर सरकार की घेराबंदी की थी तो वही सिंगापूर में बैठकर फर्जी माइनिंग विभाग की वेबसाइट चलाकर सरकार को अब तक करोड़ो रूपये का अब तक चुना लगाया चूका है हालांकि पंजाब पुलिस ने फर्जी वेबसाइट चलने वाले आरोपी को गिरफ्तार जरूर कर लिया गया है लेकिन माइनिंग माफिया को सरकार जड़ से ख़त्म करने में नाकाम रही है हलांकि सरकार ये जरूर दावा कर रही है की आने वाले समय में हर माइनिंग साईट पर नाइट विजन वाले कैमरे लगाने को लेकर भी काम चल रहा है