चंडीगढ़, 23/07/2025
चंडीगढ़ की पूर्व सांसद किरण खेर को 13 लाख का नोटिस भेजा गया है दरअसल बीजेपी की सांसद रहते हुए उन्हें सेक्टर 7 स्थित अलॉट हुए सरकारी मकान की लाइसेंस फीस पर 13 लाख का बकाया है बीजेपी नेता को असिस्टेंट कंट्रोलर F&A रेंट्स की और से उनके सेक्टर 8 स्थित कोठी नंबर 65 पर नोटिस भेजा गया है यह नोटिस 24 जून को भेजा गया था जिसमें लिखा गया की जल्द से जल्द बकाया राशि जमा की जाए नहीं तो बकाया राशि पर 12 फीसदी ब्याज और लगेगा बता दे की किरण खेर को सरकारी मकान T6/23 अलॉट किया गया था जिसमें अब कुछ जगह का 100% और 200% जुर्माना लगाया गया है