चंडीगढ़, 15/10/2025
हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार की सुसाइड मिस्ट्री सुलझने का नाम नहीं ले रही है. 7 अक्टूबर को अपने आवास में उन्होंने खुदकुशी की थी. आज 9वें दिन पीजीआई में पोस्टमार्टम के बाद चंडीगढ़ के सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट में आखिरकार उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
चंडीगढ़ सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार
शहर के सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ आईपीएस अफसर वाई पूरन कुमार का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वाई पूरन कुमार की दोनों बेटियों ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान उनकी आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार समेत पूरा परिवार वहां मौजूद था. साथ ही लोगों की भारी भीड़ भी श्मशान घाट में नज़र आई. हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्ण लाल पंवार, श्याम सिंह राणा, मुख्य मंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर भी श्मशान घाट पहुंचे. इसके अलावा कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा, गृह सचिव सुमिता मिश्रा, हरियाणा के नए डीजीपी ओपी सिंह, सीआईडी चीफ सौरभ सिंह, चंडीगढ़ पुलिस के DGP सागर प्रीत हुड्डा समेत कई वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वहां नज़र आए. सभी ने नम आंखों के साथ वाई पूरन कुमार को अंतिम विदाई दी. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था.
डेड बॉडी के पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं था परिवार
आपको बता दें कि वाई पूरन कुमार के सुसाइड के बाद से उनकी आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार समेत उनका पूरा परिवार सुसाइड के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई ना होने तक डेड बॉडी के पोस्टमार्टम के लिए राज़ी नहीं था. हरियाणा सरकार ने जहां हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया, वहीं रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया को भी हटा दिया गया लेकिन इस कार्रवाई से भी उनका परिवार संतुष्ट नहीं था.
ASI संदीप लाठर के सुसाइड से उलझा मामला
वहीं मंगलवार को रोहतक के साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर के सुसाइड के बाद मामला और ज्यादा उलझ गया, जब संदीप लाठर ने मौत से पहले छोड़े गए अपने अंतिम वीडियो और फाइनल नोट में वाई पूरन कुमार पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए.
चंडीगढ़ पुलिस ने लिया कोर्ट का सहारा
इस बीच चंडीगढ़ पुलिस ने कोर्ट का सहारा लेते हुए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने याचिका लगाई और मृतक आईपीएस के शव की पहचान करने को लेकर IAS पत्नी अमनीत पी कुमार को हिदायत देने की अपील की है ताकि शव की पहचान के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई को अमल में लाया जा सके. IAS अमनीत पी कुमार को बुधवार तक अपना जवाब फाइल करने के लिए CJM कोर्ट ने आदेश दिए. जवाब फाइल नहीं करने पर कोर्ट मेरिट के आधार पर याचिका का निपटारा करती.
कोर्ट के आदेश के बाद राजी हुआ परिवार
CJM कोर्ट के आदेश के बाद आज उनका परिवार शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुआ. वाई पूरन का परिवार चंडीगढ़ पीजीआई पहुंचा जिसके बाद डेड बॉडी का पोस्टमार्टम किया गया. पूरे पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई.
पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को घर लाया गया
पोस्टमार्टम हो जाने के बाद डेड बॉडी का आज ही अंतिम संस्कार करने का फैसला लिया गया जिसके बाद डेड बॉडी को सेक्टर 24 स्थित उनकी पत्नी अमनीत पी कुमार के सरकारी आवास पर लाया गया और फिर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया गया.