पंचकूला, 21/10/2025
पंजाब के पूर्व डीजीपी मुहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी रज़िया सुल्ताना सहित उनकी बेटी और पुत्रवधू के खिलाफ FIR दर्ज की गई है ये मामला अकील अख्तर की मौत से जुड़ा हुआ है जिसका षडयंत्र रचने के मामले में मुहम्मद मुस्तफा, रज़िया सुल्ताना, अकील अख्तर की पत्नी और बहन के खिलाफ पंचकूला में मामला दर्ज हुआ है बता दे कुछ दिन पहले अकील अख्तर की मौत मामले में उनके पड़ोसी शमशुद्दीन ने इल्ज़ाम लगाते हुए कहा था की मोहमद मुस्तफा और अकील अख्तर की पत्नी के साथ नाजायज संबंध थे जिसमें रज़िया सुल्ताना भी शामिल है
शमशुद्दीन ने की पुलिस कमिश्नर को शिकायत
शमशुद्दीन ने पंचकूला स्थित पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी जिसे आधार बनाकर पुलिस ने मोहमद मुस्तफा, रज़िया सुल्ताना सहित उनकी बेटी और पुत्रवधू के खिलाफ BNS की धारा 103(1) और 60 के तहत मामला दर्ज किया गया है
अकील की मौत से पहले का वीडियो हुआ वायरल
बता दे 16 अक्टूबर को अकील अख्तर की मौत हो गई थी परिवार के मुताबिक ओवरडोज के कारण अकील की मौत हुई थी जिसके बाद 27 अगस्त का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें अकील ने अपने पिता मोहमद मुस्तफा और अपनी पत्नी के बीच संबंधों का जिक्र किया और यह भी कहा की उसे मारने की साजिश रची जा रही है
मुझे झूठे केस में फसाना चाहते थे
अकील ने 27 अगस्त को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 16 मिनट 11 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा कि वह वीडियो अपने रिकॉर्ड के लिए रख रहा है क्योंकि उनके पिता और पत्नी के बीच चल रहे अफेयर का पता चला है जिसके बाद से वह परेशान है इतना ही नहीं उसे डिटेन करवाया गया मेंटली परेशान किया गया इतना ही नहीं मुझे झूठे केस बनाकर फसाने की कोशिश की गई एक झूठा पर्चा तक करवा दिया गया हालांकि उस केस में SHO ने भी पर्चा न करने की बात कही थी लेकिन ये लोग चुनाव के बाद मेरा फैसला यानी की मुझे नुकसान पहुंचाने की बात करते थे और पंचकुला पुलिस इनके अंडर नहीं आती जिस वजह से ये लोग पंजाब पुलिस को पंचकूला बुलाकर मुझे फर्जी केस में उलझाते रहे और मेंटली टॉर्चर करते रहे वीडियो में अकील ने अपनी बहन के बारे में भी बोला कि वो जिस लड़के से शादी करना चाहती थी वो घर वालों को पसंद नहीं था और वह घर छोड़कर तक चली गई थी
मेरी पत्नी की शादी मेरे से नहीं मेरे डैड से हुई!
अकील ने कहा की उसने अपनी पत्नी और डैड का अफेयर डिस्कवर किया और उनकी शादी के बाद उसने उसे टच तक नहीं करने दिया उसका और उसके पिता का अफेयर कैसे हुआ उसे नहीं पता लेकिन वह परेशान है और उसे जब यह सब पता चला तो उसे नशेड़ी कहा गया उसे रिहैब में रखा गया लेकिन वह क्लीन था फिर उसके ऊपर गैंगस्टरों के साथ संबंध है ये इल्ज़ाम लगाए गए उसे बिना बताए पंजाब पुलिस उसे उठाकर ले जाती थी उसकी एक गैस एजेंसी है उसके पैसे तक नहीं उसे दिए जाते ये कहा जाता था कि वो नशे करता है और सारे पैसे खराब कर देगा और उसे पागल तक कहा गया और उसे बिना परीक्षण करवाए पागलों वाली दवाई तक दी गई मुझे रेप केस में फसाने तक की धमकियां दी गई
ओवरडोज लेने से हुई मौत पर बना सवाल !
16 अक्टूबर की रात को अकील अख्तर की मौत हुई परिवार के मुताबिक वो उन्हें बेसुध हालत में में मिला जिसे उपचार के लिए वे सरकारी अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया जिसके बाद अकील का पोस्टमार्टम भी सरकारी अस्पताल में करवाया गया जिसके बाद अकील के परिजन उसे पैतृक गांव सहारनपुर ले गए जहां उसे सुपुर्द ए खाक किया गया अकील का एक बेटा और बेटी है अकील हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करते थे लेकिन अब शमशुद्दीन अकील की मौत के बाद कई सवाल उठा रहे है जिसकी पुलिस भी तफ्तीश में जुट गई है