चंडीगढ़, 1/1/2024
चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कई बड़े ऐलान करते हुए कहा की 6 दिसंबर को वह दिल्ली की तरफ कूच करेंगे सरवन सिंह पंधेर ने हरियाणा के कृषि मंन्त्री के बयान का हवाला देते हुए कहा की लगातार बीजेपी नेता किसानो को दिल्ली पैदल जाने की बात कह रहे थे और वह अब पैदल ही दिल्ली जायेंगे जिसके बारे में केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी यही बात दोहराई थी पंधेर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा की अब दोनों बीजेपी नेता और मंत्री अपनी बात पर कायम रहे पंधेर ने यह भी कहा कि वह पैदल कूच करेंगे और उनकी जरूरतों को हरियाणा के किसान पूरा करेंगे और जरूरत का समान कीमुहिया करवाएंगे और किसान नेता ने यह भी कहा की हरियाणा के लोगों से उन्हें पूरी उम्मीद है की वह भी किसानों की पूरी मदद करेंगे किसान नेता ने कहा की वह पैदल मार्च के लिए तैयार है और दिल्ली की तरफ कूच कर रहा जत्था सड़क पर ही रहेगा किसान इधर उधर नही जाएगा पंधेर ने यह भी कहा कि अगर सरकार उन्हें रोकती है या उनपर जुल्म करती है तो लोगों को पता चल जाएगा कि सरकार ने उन्हें रोका है और अगले जत्थे में सभी बड़े नेता होंगे जिसको लेकर वह 4 दिसंबर को शंभू बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पृरी जानकारी दी जाएगी कि कितने किसान नेता कितने गुटों में दिल्ली की तरफ कूच करेंगे और उनकी क्या रणनीति रहेगी हालाँकि आपको बता दे किसानों के इस फैसले के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री और रवनीत सिंह बिट्टू क्या सचमुच बार्डर पर रास्ता खुलवा पाएंगे यह भी देखना होगा और बीजेपी की हरियाणा सरकार क्या किसानो को पैदल दिल्ली जाने देगी या नहीं यह भी देखना होगा