मोहाली, 22/08/2025
पंजाब के मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन हो गया है जसविंदर भल्ला काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए मोहाली के बड़े प्राइवेट हस्पताल में भर्ती थे इस खबर से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री सहित विदेशों में जसविंदर भल्ला को चाहने वाले शोक में है की एक हास्य कलाकार का चले जाने से उनकी कमी जरूर महसूस होगी बता दे जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार शनिवार को मोहाली स्थित बिलोंगी के क्रिमेशन ग्राउंड किया जाएगा
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सहित इंडस्ट्री ने जताया दुख
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री ने जसविंदर भल्ला की मौत पर दुख जताया है और कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है की पंजाब के हास्य कलाकार की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता
65 साल की उमर में ली अंतिम सांस
जसविंदर भल्ला शुगर और दिल की बीमारी से पीड़ित थे जिस वजह से उन्होंने फिल्मों से भी दूरी बना ली थी और एक महीने से उनका इलाज चल रहा था जसविंदर भल्ला के करीबी बाल मुकुंद शर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा की उनके साथ 40 साल पुराना रिश्ता था वे उनके बड़े भाई की तरह थे और उन्होंने कभी भी ऐसे महसूस नहीं होने दिया की वो दोनों अलग अलग माताओं के बेटे है जसविंदर भल्ला पंजाबी इंडस्ट्री के पितामह थे और उनकी कमी सबको खलेगी
प्रोफेसर से कॉमेडियन और एक्टर का सफर
जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 को लुधियाना के दोराहा मे हुआ और उनके करियर की शुरुआत 1988 में हुई इससे पहले वह प्रोफेसर के पद पर तैनात रहे जसविंदर भल्ला ने छनकाटा 88 से कॉमेडियन करियर की शुरुआत की और फिल्म दुल्ला भट्टी से बतौर एक्टर की शुरुआत की