चंडीगढ़, 30/09/2025
पंजाब में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले बड़े फेरबदल होने लगे है शिरोमणि अकाली दल को आज दो बड़े झटके लगे है अनिल जोशी और जगदीप चीमा ने अकाली दल को अलविदा कह दिया है जगदीप चीमा ने अकाली दल छोड़ने के बाद रोते दिखाई दिए प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने सुखबीर बादल सहित उनके आस पास रहने वाले नेताओं पर जमकर बरसे और यहां तक कहा की अकाली दल को कुछ चुगलखोर बर्बाद करने में लगे है
जगदीप चीमा ने भी छोड़ा अकाली दल
जगदीप चीमा जो फतेहगढ़ साहिब से अकाली दल के इंचार्ज थे उन्होंने आज पार्टी को अलविदा कह दिया वही अकाली दल ने ट्वीट कर कहा की जगदीप चीमा को पार्टी से निकाला गया है लेकिन चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा की सुखबीर बादल के आस पास रहने वाले चमचो ने पार्टी को खत्म कर दिया है और उन्होंने कौनसी पार्टी विरोधी गतिविधियां की है बताया जाए
मेरे दादा शिरोमणि अकाली दल के संस्थापक मेंबर थे
1920 में जब शिरोमणी अकाली दल अस्तित्व में आया तो जगदीप चीमा के दादा केहर सिंह और उनके भाई शमशेर सिंह शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि समिति के संस्थापक मेंबर थे और उनके पिता स्वर्गीय रणधीर सिंह चीमा पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और न्यायमूर्ति गुरनाम सिंह की सरकार में मंत्री रहे और इसके इलावा 50 साल तक SGPC समिति के सदस्य रहे और अकाली दल के हर मोर्चे में डटे रहे और कई बार जेल गए लेकिन पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल के आस पास चाटुकार चुगलखोर आ गए है जिनकी वजह से पार्टी में आम वर्करों की बात को अनदेखा किया जा रहा है जिसकी वजह से ही अकाली दल का यही हाल हुआ है
बीजेपी में शामिल हो सकते है जगदीप चीमा
जगदीप चीमा से जब पूछा गया की अब उनका राजनीतिक सफर कौनसी पार्टी में शुरू होगा तो उन्होंने कहा की वह अब अकाली नहीं रहे है और वह अपने दोस्तों वर्करों से बातचीत कर उनके कहने पर वहीं पार्टी ज्वाइन करूंगा जिसके बारे में समर्थन उनके लोग देंगे लेकिन खबर यह है कि जगदीप चीमा जल्द बीजेपी में शामिल होंगे