चंडीगढ़, 10 जुलाई 2024
श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 11, चंडीगढ़ से आज श्री अमरनाथ जी की यात्रा के लिए भक्तों ने प्रस्थान किया । पंडित सिद्धनाथ जी ने सभी भक्तों का माथे पर तिलक लगाकर विधिवत स्वागत किया। पण्डित संजय ने हाथ में रक्षा सूत्र बांधा । मन्दिर के चेयरमैन ईश्वर बंसल ने गले में भोले शंकर का पटका डालकर स्वागत किया । राकेश जी ने सभी भक्तों को नाश्ता करवाया तथा रास्ते के लिए प्रसाद दिया ।
मंदिर के प्रधान अरुणेश अग्रवाल ने बताया की सावन मास में भगवान शंकर का रुद्राभिषेक बड़ी धूमधाम से किया जाएगा जो भी भगत रुद्राभिषेक में भाग लेना चाहे, वह प्रधान जी को नोट करवा दे । सावन मास के दौरान हर सोमवार को देसी घी के मालपूरे तथा खीर का भंडारा लगाया जाएगा