मोहाली, 05/09/2025
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फोर्टिस अस्पताल ले भर्ती करवाया गया है पिछले दो दिनों से भगवंत मान की तबियत ज्यादा खराब चल रही है और स्वास्थ्य में सुधार न होने के चलते डाक्टरों की तरफ से अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी गई थी जिसके बाद से मुख्यमंत्री भगवंत मान को मोहाली के प्राइवेट अस्पताल में देर शाम को भर्ती करवाया गया बता दे कि बीमार होने के चलते मुख्यमंत्री के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे सहित मंत्रीमंडल की बैठक को भी स्थगित करना पड़ा
अरविंद केजरीवाल के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नहीं जा सके सीएम मान
पंजाब में लगातार बाढ़ के चलते 1400 से ज्यादा गांव प्रभावित हो चुके है जहां पर किसानों की फसल बरामद हो चुकी है और पशुओं का चारा भी खत्म हो चुका है लेकिन सरकार सहित तमाम समाज सेवक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राशन सामग्री और जरूरत का हर समान पहुंचा रहे है वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर अरविंद केजरीवाल भी पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आए लेकिन मुख्यमंत्री की तबियत सही न होने के चलते अरविंद केजरीवाल के साथ सुल्तानपुर लोधी सहित तमाम बाढ़ पीड़ितों को मिलने आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रधान और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा पहुंचे
मंत्रीमंडल का समय बदला, फिर स्थगित हुई बैठक
आज सुबह 11 बजे पंजाब मंत्रीमंडल की बैठक होनी थी जिसमें बाढ़ से संबंधित क्षेत्रों में जरूरतों और राहत कार्य को लेकर चर्चा की जानी थी लेकिन सीएम का स्वास्थ्य सही न होने के चलते मंत्रीमंडल की बैठक शाम 4 बजे से कर दी गई लेकिन बाद में वह बैठक भी स्थगित कर दी गई क्योंकि सीएम भगवंत मान की सेहत ठीक नहीं थी और शाम को मोहाली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जा डाक्टर उनका इलाज कर रहे है