दिल्ली, 4 अक्तूबर 2024
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग कार्टेल के प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार किया है जतिंदर सिंह गिल को अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है जो थाईलैंड भागने की तैयारी में था जतिंदर 25 साल से इंग्लैंड में रह रहा था पंजाब का रहने वाला जतिंदर ड्रग कार्टेल को दुबई में बैठे वीरू के निर्देश पर सुपरवाइज़ कर रहा था और तुषार गोयल के सम्पर्क में था और कुछ समय पहले ही भारत आया था
एजेंसी को जैसे ही इसका भारत आने का पता लगा तो उन्होंने सभी हवाईअड्डों पर लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया और एजेंसी जतिंदर गिल पर नज़र रख रही थी बुधवार को जैसे ही इस अंतर्राष्ट्रीय ड्रग कार्टेल के तुषार गोयल, हिमांशु कुमार, औरंगजेब सिद्द्की और भरत जैन के पकड़े जाने की भनक जतिंदर सिंह गिल को लगी तो वह इंग्लैंड भागने के लिए अमृतसर पहुंचा जहा उसे भी गिरफ्तार कर एजेंसी दिल्ली ले गई बता दे की जतिंदर गिल का साथ देने वाले आरोपियों से कोकेन और थाईलैंड का गांजा बरामद हुआ था
भरत कुमार जैन जो की पश्चिमी मुंबई का रहने वाला है और तुषार गोयल इस ड्रग कार्टेल का सरगना बताया जा रहा है जिससे 562 किलो कोकेन और 40 किलो थाईलैंड का गांजा जब्त किया गया था जिसकी कीमत 5000 करोड़ से भी ज्यादा की बताई जा रही है और भरत कुमार जैन तुषार गोयल से 15 किलो कोकेन लेने मुंबई से दिल्ली आया था और तुषार गोयल दिल्ली के वसंत एन्क्लेव का रहने वाला है जबकि हिमांशु कुमार हिन्द विहार प्रेम नगर किरारी का रहने वाला है और औरंगजेब सिद्द्की छोटी रार देवरिया यूपी का रहने वाला है जिनके खिलाफ एजेंसी और पुलिस जांच कर रही है जिससे यह पता चल सके की यह ड्रग कार्टेल में और कौन लोग शामिल है