चंडीगढ़, 2/09/2025
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित पंजाब की स्थिति को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि बरसों बाद ऐसा भयावह मंजर देखने को मिला है। लोगों को खेती-बाड़ी, मवेशी, मकान, दुकान और व्यापार समेत जान-माल का भारी नुकसान झेलना पड़ा है। ऐसे में प्रदेश और केंद्र सरकार को पंजाब की पूरी मदद करनी चाहिए।
साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि मुश्किल की इस घड़ी में कांग्रेस के तमाम नेताओं, कार्यकर्ताओं, विधायक और सांसदों को भी आगे आकर मदद करनी चाहिए। तमाम लोग आर्थिक या राहत सामग्री के तौर पर, जिस भी तरह की मदद बाढ़ पीड़ित लोगों को पहुंच सकें, जल्द से जल्द पहुंचानी चाहिए। मुश्किल की इस घड़ी में एक-दूसरे का साथ देना ही इंसानियत और भाईचारा है।