कनाडा, 25/07/2025
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकारों बब्बू मान और मरहूम सिद्धू मुसेवाला के बीच के संबंधों को लेकर सालों से कई प्रकार की चर्चा चल रही है लेकिन अब मुसेवाला के कत्लकांड के बाद बब्बू मान ने 3 साल बाद चुप्पी तोड़ी है क्योंकि जब सिद्धू मुसेवाला का कत्ल हुआ तो बब्बू मान पर कई तरह के सवाल उठे हालांकि पुलिस ने इस मामले में उनसे पूछताछ भी की लेकिन पुलिस की क्लीन चिट मिलने के बाद बब्बू मान कभी इस मामले पर खुलकर नहीं बोले लेकिन अब बब्बू मान ने चुप्पी तोड़ी है और सिद्धू मुसेवाला का नाम लिए बिना कई बाते की
मैं पुलिस थाने में चक्कर काटता रहा: मान
पंजाबी गायक बब्बू मान ने सिद्धू मुसेवाला के कत्ल के बाद 3 साल बाद कनाडा में शो के दौरान चुप्पी तोड़ी है मान ने मुसेवाला का नाम लिए बिना कहा की लड़ाई किसी की और एजेंसियां के पास हमारे जैसा घूमता रहा और अपनी शराफत का सर्टिफिकेट लेकर 6 महीने तक थानों में घूमता रहा बता दे कनाडा के वैंकूवर में बब्बू मान के शो का पहले विरोध हुआ लेकिन बाद में हिट गया इस दौरान उन्होंने मीडिया ट्रायल पर भी कई सवाल उठाए
3 साल पहले जवाहरके में हुई थी मुसेवाला की हत्या
सिद्धू मुसेवाला की 29 मई 2022 को मनसा के गांव जवाहरके में कत्ल कर दिया गया था मुसेवाला अपनी थार में सवार थे तभी गैंगस्टरों ने उन्हें घेरकर मार डाला और उनपर 30 राउंड फायरिंग किए जिसमें 19 गोलियां मुसेवाला को लगी जबकि 2 अन्य गोलीबारी में घायल हो गए थे घटना स्थल से AN 94 राशियन राइफल और विदेशी पिस्टल की गोलियां बरामद हुई थी मुसेवाला के कत्ल की जिम्मेदारी गोल्डी बराड ने ली तो वहीं पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को मुख्य साजिशकर्ता बताया हालांकि SIT ने 40 गवाहों के बयानों दर्ज किए जिसमें मुसेवाला के दोस्त भी शामिल थे इसके इलावा SIT ने 15 से ज्यादा आरोपियों में 5 बड़े गैंगस्टर्स को शामिल किया गया
बब्बू मान को पुलिस की क्लीन चिट
सिद्धू मुसेवाला के कत्ल के बाद पूरे पंजाब में गुस्से और शोक की लहर थी इस दौरान पुलिस की बनाई गई SIT ने कई लोगों से पूछताछ की जिनमें गायक बब्बू मान भी शामिल थे 7 दिसंबर 2022 को मानसा पुलिस ने गायक बब्बू मान से पूछताछ की थी और पूछताछ के बाद SIT ने ने दिए बयान में कहा की मुसेवाला के कत्ल में बब्बू मान के शामिल होने के कोई सबूत नहीं मिले और उन्हें शक के दायरे से बाहर कर दिया गया
बब्बू मान की बढ़ा दी गई थी सुरक्षा
सिद्धू मुसेवाला के कत्ल के बाद बब्बू मान की सुरक्षा बढ़ा दी गई और पुलिस इंटेलीजेंस से मिले इनपुट के बाद मोहाली स्थित उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई क्योंकि बब्बू मान को भी धमकियां आने लगी थी और इंटेलीजेंस को इनपुट मिला था की कोई फैन बनकर उनके लिए खतरा बन सकता है बता दे बब्बू मान और सिद्धू मुसेवाला के बीच कई वर्षों तक मतभेद चले और सोशल मीडिया पर भी उनकी कॉन्ट्रोवर्सी दिखाई दी और बब्बू मान की टिप्पणियों को लेकर भी विवाद हुआ लेकिन यह संगीत उद्योग तक ही सीमित रहा इसका कोई आपराधिक पहलू नहीं रहा