पंचकूला, 28/07/2025
हरियाणा में 3 साल बाद CET कामन एलिजिबिलिटी टेस्ट हुआ 26 और 24 जुलाई को हुई परीक्षा के दौरान कई छोटी बड़ी घटनाएं हुई परीक्षा देने आई एक महिला ने बेटे को जन्म दिया जिसका परिवार वालो ने खुशी के माहौल में नाम ही सीटी रख दिया इतना ही नहीं भारी सुरक्षा के चलते महिलाओं के दुप्पटे और फ्रैक्चर हुई पट्टियां तक खुलवा दी गई
एक जगह पर सिख युवक के कड़े को लेकर हंगामा हुआ तो एक जगह केंद्रीय मंत्री और पूर्व हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जायजा लेते हुए अधिकारी से पूछा नकल का जुगाड है क्या ? और कई जगह हादसों की खबर सामने आई जिसमें 3 लोगों की मौत हुई एक जगह पर कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए तो एक जगह पर दो जुड़वां भाइयों को लेकर अधिकारी उलझे रहे
इतना ही नहीं हरियाणा प्रदेशभर में परीक्षा देने महिलाओं के नवजात बच्चों को महिला पुलिसकर्मी संभालती दिखाई दी तो कोई महिला बच्चा डिलीवरी के 11 दिन बाद भी परीक्षा देने पहुंची कई जगह परीक्षा देने आए आए अपने बच्चों के सोने के जेवर उतारते दिखाई दिए तो कई जगह पर हंगामा भी हुआ परीक्षा को लेकर प्रदेशभर में सख्ती की गई थी जिसका जायजा मंत्री भी लेते दिखाई दिए तो एक जगह हादसे में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए
13 लाख से ज्यादा ने दी परीक्षा
प्रदेशभर में 13.48 लाख युवाओं ने ग्रुप C पद की पात्रता के लिए परीक्षा दी हालांकि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आधिकारिक पुष्टि और आंकड़ा आना बाकी है ये आंकड़ा 90 फीसदी से ज्यादा रहने की उम्मीद है युवाओं की नज़रे अब आंसर की पर है जिसे आयोग तीन दिन में जारी कर सकता है उसके बाद रिजल्ट आएगा तीन साल बाद हुए CET की परीक्षा को लेकर युवाओं में काफी क्रेज दिखा