चंडीगढ़, 22/07/2025
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है यह मंत्रीमंडल की मीटिंग उनके सरकारी निवास स्थान पर सुबह 10:30 बजे होगी जिसमें लैंड पुलिंग का मुद्दा अहम रहने वाला है जिसपर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और किसानों को राहत देने की कोशिश की जा रही है
मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास पहुंचा फीडबैक
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान लैंड पुलिंग स्कीम को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श कर रहे है और लगातार किसानों और विरोधी पक्ष की तरफ से इस मुद्दे को लेकर प्रदेश भर में धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री ने कई सरपंचों और पंचाय से मुलाकात कर फीडबैक लिया है जिसके बाद स्कीम में कुछ बदलाव किए गए है
कांग्रेस और अकाली दल बना रहा मुद्दा
पंजाब में कांग्रेस प्रधान राजा वडिंग सहित शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल इस मुद्दे को लेकर अलग अलग जिलों में धरने प्रदर्शन कर रहे है और अकाली दल भी तेजी से इस मुद्दे को लेकर गांवों में पहुंच कर रहा है भी सीएम भगवंत मान को अपने प्रोग्रामों में विरोधियों को लैंड पुलिंग पॉलिसी को लेकर सफाई देनी पड़ रही है
लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर मंत्री हरदीप मुंडिया ने किया बड़ा ऐलान
लैंड पुलिंग पॉलिसी को लेकर पंजाब सरकार ने किसानों के हित में एक और बड़ा फैसला लिया है। किसानों की सहमति मिलने के 21 दिनों के भीतर उन्हें “लेटर ऑफ इंटेंट” (Letter of Intent) जारी कर दिया जाएगा। इसी के साथ जब तक डेवलपमेंट का काम शुरू नहीं होते, किसानों को सालाना 50,000 रुपये प्रति एकड़ की एडवांस पेमेंट दी जाएगी। और डेवलपमेंट शुरू होने तक किसान अपनी जमीन पर खेती कर सकते हैं और उससे होने वाला पूरा मुनाफा भी उन्हीं का होगा। जैसे ही डेवलपमेंट शुरू होगा, किसानों को मिलने वाली राशि 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति एकड़ कर दी जाएगी। यह बढ़ी हुई राशि डेवलेपमेंट पूरा होने तक नियमित रूप से दी जाती रहेगी।