चंडीगढ़, 20/09/2025
यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (UILS),पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ द्वारा 19 सितंबर 2025 को लॉ ऑडिटोरियम में नव वर्ष के छात्रों (B.A. LL.B.(Hons.), B.Com LL.B.(Hons.) and LL.M.) के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी “आरंभ 2025” का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ | तत्पश्चात पूर्व-वर्ष के विद्यार्थियो ने नव- वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत किया | इस अवसर पर यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज की निदेशक प्रो. (डॉ. ) श्रुति बेदी ने अपने संबोधन में छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया |

विशिष्ट अतिथियों में प्रो. (डॉ) अमित चौहान, डीन स्टूडेंट् वेल्फेयर; प्रो. (डॉ) नमिता गुप्ता तथा प्रो. (डॉ. ) नरेश महेन्दानिया, एसोसिएट डीन स्टूडेंट वेल्फेयर सम्मलित हुए |फ्रेशर्स पार्टी के सफल आयोजन में संयोजक डॉ. भरत एवं डॉ. सुप्रीत गिल तथा सह-संयोजक डॉ. आभा सेठी की विशेष भूमिका रही |
कार्यक्रम के दौरान मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में संगीत और डांस ने पूरे वातावरण को उल्लास और उत्साह से सराबोर कर दिया | कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर की उपाधियाँ आकर्षण का विशेष विषय रहीं, जिन्हें क्रमशः साहिबप्रीत सिंह तथा आर्या शर्मा ने प्राप्त किया |आयोजन के उत्साहपूर्ण समापन ने नव-वर्ष के छात्रों में एक नयी उमंग के साथ शैक्षणिक यात्रा आरंभ करने का उत्साह भर दिया