चंडीगढ़, 11/09/2025
1983 में भारत को पहला क्रिकेट विश्वकप दिलाने वाले ऑलराउंडर एवं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने आज पंजाब के राज्यपाल एवं प्रशासक, यू.टी. चंडीगढ़ श्री गुलाब चंद कटारिया जी से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर यू.टी. क्रिकेट एसोसिएशन, चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री संजय टंडन जी भी साथ उपस्थित रहे। कपिल देव ने अपने नेतृत्व और खेल-कौशल से भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम इतिहास में अमिट छाप छोड़ी। उनकी कप्तानी में 1983 का विश्वकप जीतना न केवल भारतीय क्रिकेट की दिशा बदलने वाला क्षण था, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गर्व का ऐतिहासिक अवसर भी बना।