चंडीगढ़, 5/09/2025
पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया ने आज रेड क्रॉस सोसाइटी पंजाब की ओर से बाढ़ प्रभावितों के लिए 9 ट्रक राहत सामग्री को झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी 9 ट्रक राहत सामग्री लेकर फिरोज़पुर, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, कपूरथला, होशियारपुर, रोपड़, लुधियाना, मलेरकोटला और जालंधर भेजे जा रहे हैं। इस राहत सामग्री को संबंधित जिलों की रैड क्रॉस इकाइयों के माध्यम से ज़रूरतमंद बाढ़ पीड़ितों तक पहुँचाया जाएगा।
राहत सामग्री में फैमिली टेंट, तिरपालें, किचन सेट, कंबल और 7 हज़ार घरेलू उपयोग की वस्तुएँ शामिल हैं, जिनमें सैनिटरी पैड, राशन, साबुन आदि हैं। इसके अतिरिक्त, पंजाब रैड क्रॉस द्वारा एनजीओ के सहयोग से पशुओं के लिए 100 टन चारा भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा गया है।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि “बाढ़ जैसी आपदाओं में प्रभावित परिवारों को राहत और सहायता पहुँचाना समाज का नैतिक कर्तव्य है। रैड क्रॉस और विभिन्न संगठनों का यह सहयोग पंजाब की परंपरा – सेवा, सहयोग और मानवीय मूल्यों – को और भी सशक्त बनाता है। हाल ही में मैंने राज्य के सात बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया और वहाँ की स्थिति को निकट से देखा। यह समय है कि हम सब मिलकर पीड़ित परिवारों की सहायता करें और उन्हें राहत पहुँचाने के इस नेक कार्य में आगे आएँ।
उन्होंने आगे कहा कि “पंजाब की जनता ने हमेशा कठिन परिस्थितियों में एक-दूसरे का साथ दिया है। आज भी हम सबको एकजुट होकर प्रभावित लोगों को संबल और सहयोग देना होगा, ताकि वे जल्द सामान्य जीवन की ओर लौट सकें।इससे पहले कल चंडीगढ़ रैड क्रॉस द्वारा अमृतसर जिले के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री वाले 2 ट्रक भेजे गये थे। इनमें घरेलू सामान की अलग-अलग वस्तुओं की 500 किटों के अलावा सैनिटरी पैड किटें और 500 यूनिट बर्तन शामिल थे।
इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री विवेक प्रताप सिंह, चंडीगढ़ के उपायुक्त श्री निशांत कुमार यादव, पंजाब रैड क्रॉस सोसाइटी के सचिव श्री शिव दुलार सिंह ढिल्लों, तथा पंजाब राजभवन और रैड क्रॉस सोसाइटी पंजाब के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।