गुरदासपुर, 25/08/2025
पंजाब पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है बटाला पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए आतंकियों की पूरी साजिश को नाकाम कर दिया आतंकियों के पास से चार हैंड ग्रेनेड, 2 किलो आरडीएक्स आधारित आईईडी और संचार उपकरण बरामद हुए हैं। पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते कहा कि बटाला पुलिस इस पूरे मामले पर सख्त निगरानी कर रही है। इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि ये आतंकी संगठन पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
विदेश में बैठे आतंकियों ने रचित साजिश
ब्रिटेन में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी निशान सिंह उर्फ निशान जोड़ियां द्वारा ये साजिश रची गई है। आपको बता दें कि इसके पीछे पाकिस्तान स्थित ISI आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का हाथ बताया जा रहा है। जिनके इशारे पर आतंकियों के गुर्गों के पास से चार हैंड ग्रेनेड, 2 किलो आरडीएक्स आधारित आईईडी और संचार उपकरण बरामद हुए हैं। बटाला पुलिस ने ये हथियार और आईईडी और संचार उपकरण गांव बलापुर से बरामद किए है और एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई है जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया है जिसके पीछे पुलिस लगी हुई है जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा
सीमा पार से रची गई साजिश
पंजाब पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यह साजिश सीमा पार से किसके साथ मिलकर रची गई और इस साजिश में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों के साथ और कौन लोग शामिल है और इस विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल पंजाब में या फिर कहा करना था
अब तक इस महीने में पकड़े गए 6 हैंड ग्रेनेड
पंजाब में भारी बारिश के चलते 6 जिलों में अलर्ट जारी है इसके बावजूद आतंकी सक्रिय हो रहे है और इस महीने में अब तक 6 हैंड ग्रेनेड और कई विदेशी हथियार बरामद किए जा चुके है और आतंकी पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश में है सबसे ज्यादा हैंड ग्रेनेड और हथियार अमृतसर जालंधर और तरनतारण में मिले है जिसे देखते हुए पुलिस ने मुस्तैदी और बढ़ा दी है