चंडीगढ़, 06/08/2025
चंडीगढ़ में सुखना लेक के गेट खोल दिए गए है लगातार हो रही बारिश से जलस्तर बढ़ रहा था और सूखना लेक के पानी का लेवल 1163 फुट तक पहुंच गया था जिसके बाद आज गेट खोले गए और पानी छोड़ा गया बता दे बुधवार को सूखना लेक का जलस्तर खतरे के निशान से एक फूट नीचे था जिसके बाद से प्रशासन ने एतिहाद देखते हुए लेक के आस पास निगरानी भी बढ़ा दी गई थी
मौसम विभाग की तरफ से लगातार येलो अलर्ट दिए जा रहे थे और लगातार पानी का स्तर सूखना लेक में बढ़ रहा था जिसके बाद लेक के आस पास वाले क्षेत्र में बेरिगेटिंग भी कर दी गई थी