अमेरिका, 28/07/2025
20 साल से पैरालाइज्ड आंद्रे क्रूज न्यूरलिंक ब्रेन इंप्लांट के जरिए कंप्यूटर कंट्रोल करने वाली पहली महिला बन गई है आंद्रे क्रूज ने न्यूरलिंक चिप की मदद से दिमागी निर्देश देकर पहली बार लैपटॉप पर अपना नाम लिखा और कुछ डूडल तस्वीरें बनाई जिसकी तस्वीरें आंद्रे क्रूज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट की और लिखा की उसने 20 सालों में पहली बार अपना नाम लिखने की कोशिश की और वह इसपर और काम कर रही है

आंद्रे क्रूज के दिमाग में चिप इंप्लांट की गई
आंद्रे क्रूज को न्यूरलिंक के प्राइम क्लिनिकल ट्रायल में मरीज 9 से जाना जाता है जिसके दिमाग में पिछले हफ्ते मियामी यूनिवर्सिटी के हेल्थ सेंटर में यह चिप इंप्लांट की गई थी आंद्रे क्रूज के सिर में छेद करके मोटर कॉन्टेक्स में 128 थ्रेड डाले गए मोटर कॉन्टेक्स वो हिस्सा है जिससे शरीर के किसी भी अंग को कंट्रोल किया जाता है और जो चिप आंद्रे के दिमाग में लगाई गई है वह बहुत छोटी है
BCI तकनीक बनी काफी मददगार
ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस यानी BCI तकनीक उन्हें दिमाग का इस्तेमाल कर कंप्यूटर को कंट्रोल करने में बहुत मदद करती है आंद्रे ने यह भी लिखा की वह जल्द घर जाएगी और बहुत सी वीडियो अपलोड करेगी आंद्रे न्यूरलिंक तकनीक का इस्तेमाल करने वाली पहली महिला भी बन गई है और उनकी जर्नी शुरू हो चुकी है जिसकी परमिशन एलन मस्क को सितंबर 2023 में मिली थी
बिना फिजिकल मूमेंट किए बनाए डूडल
वहीं दूसरे पोस्ट में आंद्रे क्रूज ने डूडल की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा की ये रहे मेरे बनाए कुछ डूडल्स और वह बिना फिजिकल मूमेंट किए बिना यह कर रही है आंद्रे क्रूज ने ये सभी डूडल लैपटॉप पर टेलीपैथी के जरिए बनाए
न्यूरलिंक के को फाउंडर है एलन मस्क
न्यूरलिंक के को फाउंडर एलन मस्क ने खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा की आंद्रे सिर्फ सोचकर ही अपने कंप्यूटर को कंट्रोल कर रही है ज्यादातर लोगों को एहसास ही नहीं होता कि यह संभव है