पटियाला, 22/07/2025
हरियाणा के फेमस यूट्यूबर अरमान मालिक की पत्नी और बिग बॉस OTT सीजन 3 में दिखाई देने वाली पायल मालिक ने पटियाला पहुंचकर माफी मांगी पायल मालिक ने कुछ दिन पहले माता काली देवी के भेस में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी जिसके बाद से शिवसेना सहित कई हिन्दू संगठन इसका विरोध कर रहे थे और भड़के शिवसेना के नेताओं ने 20 जुलाई को जीरकपुर पुलिस को शिकायत दी थी जिसमें लिखा गया की काली माता के स्वरूप को अशोभनीय तरीके से दिखाया गया जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई
जिसके बाद से अरमान मालिक पायल मालिक को लेकर पटियाला काली माता मंदिर में पहुंचे और माफी मांगते हुए पायल ने कहा की वह भविष्य में ऐसा कभी नहीं करेगी और उनका मकसद किसी की भावनाओं को भड़कना नहीं था इस दौरान पायल ने कहा की उनकी बेटी माता काली देवी की बहुत बड़ी भगत है और काली माता जैसे लुक अपनी बेटी को देने के चक्कर में उनसे यह गलती हो गई और वह उन सभी से माफी मांगती है जिनको ठेस पहुंची और वह आगे से कभी भी ऐसा नहीं करेगी और उसने तीन महीने पहले ही यह वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटा ली थी लेकिन कुछ लोगों ने उस वीडियो को सेव कर ली थी और अब वायरल करदी हालांकि उन्हें तभी एहसास हो गया था की उनसे गलती हो गई