अमृतसर, 19 जुलाई 2025
पंजाब की सांस्कृतिक राजधानी अमृतसर में अब तक की पुरानी और पवित्र धरोहर, श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल), को लक्षित कर बम धमकी भरे ईमेल मिलने से एक बार फिर पूरे शहर में चिंतित माहौल पैदा हो गया है। ये धमकी संदेश 14 जुलाई 2025 से शुरू होकर अब तक छह अलग-अलग ईमेल के जरिए भेजे गए हैं, जिसमें कथित रूप से RDX विस्फोट की चेतावनी दी गई है ।
धमकी का विस्तार और समयरेखा ?
14 जुलाई को पहला ईमेल आया जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी गई थी इसके बाद 15 और 16 जुलाई को फिर धमकी भरे ईमेल मिले जिसमें RDX विस्फोट का जिक्र था और यह संदेश SGPC, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला को भेजे गए
SGPC और राज्य सरकार की प्रतिक्रिया
शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लगातार मिलने वाली धमकियों की बात सार्वजनिक की और पुलिस सहित सरकार से उपेक्षा जताई की जल्द से जल्द अपराधिक तत्वों की तलाशी सहित IP एड्रेस और सर्वर लोकेशन आदि की जांच तेजी से हो और धमकी देने वाले को जल्द से जल्द पकड़ा जाए
पुलिस और सुरक्षा उपाय
पंजाब पुलिस और बार्डर सिक्योरिटी फोर्स तथा विशेष बम निरोधक दस्ते ने श्री हरि मंदिर साहिब के इर्द-गिर्द परिचालन शुरू कर दिया और सुरक्षा बढ़ा दी गई बम निरोधक दस्ते में डॉग स्क्वाड सहित केमिकल डिटेक्शन यूनिट और धातु खोजी दस्ते की मदद से मंदिर परिसर के आसपास प्रवेश द्वार, गलियारा सहित अंदरूनी रास्तों की जांच की गई
तकनीकी जाँच और गिरफ्तारी
पुलिस ने फरीदाबाद से शुभम दुबे नाम के एक 24 वर्षीय सॉफ्टवेयर इजीनियर को हिरासत में लिया है जिस पर धमकी भरे ईमेल भेजने का आरोप है जिन्हें एसजीपीसीपीसी ने 14 जुलाई से 18 जुलाई तक प्राप्त किया था शुभम दुबे का कनेक्शन तमिलनाडु से भी जोड़कर देखा जा रहा है और उसके लैपटॉप सहित मोबाइल को जबत कर लिया गया है और उसके साइबर फिंगरप्रिंट लेकर जांच तेज कर दी गई है
राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया
श्री हरमंदिर साहिब को बम से उड़ने की धमकी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मां ने कहा की श्री हरमंदिर साहिब की सुरक्षा को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर जैसी सतर्कता बरती जा रही है इसके बाद से एसजीपी सी सहित तमाम राजनीतिक नेताओं ने जांच को तेज करने की बात कही ताजो दर्शन करने के लिए आने वाले लोगों को मुश्किल ना आए और श्रद्धालु सुरक्षित महसूस करे
आर्थिक और पर्यटन प्रभाव
गोल्डन टेंपल को मिल रही ऐसी धमकियों की वजह से अमृतसर में होटल सहित स्थानीय व्यवसाय पर सीधा असर डाल रही है और इन धमकियों से लगातार होटल की बुकिंग में कमी आ रही है आपको बता दें अमृतसर साहिब स्थित श्री हरि मंदिर साहिब के तकरीबन रोजाना 1 लाख तक श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं जिससे स्थानीय लोगों का रोजगार भी जुड़ा हुआ है