चंडीगढ़, 28 फरवरी 2024
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने एक साल पूरा होने पर सेक्टर 35 स्थित किसान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान मंडीबोर्ड का चेयरमैन ने कहा की एक साल के दौरान मंडी बोर्ड के साथ लगती मंडी बंद पड़ी थी जिसे काफी मेहनत के बाद खोला गया जिससे 45 लाख का राजस्व आया है जबकि इससे 40 45 करोड़ का राजस्व आना चाहिए क्यूंकि 50 करोड़ की लागत ये मंडी बनी थी लेकिन किसी ने इसे शुरू नहीं किया था।
मंडी बोर्ड के जितने भी शेड है वे ऑफ सीजन में सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सस्ते दामों पर किराए पर दिया जायेंगे। इसके अलावा सभी शेड्स को ऑफ सीजन में बच्चो को इन डोर खेलो के लिए शुरू किया है। सभी मंडियों में एटीएम, सीसीटीवी कैमरा लगा रहे है तो वही चारदीवारी कर रहे है । इसके अलावा मंडी बोर्ड के बहुत से फ्लैट खाली पड़े थे उन्हें किराए पर देने का काम चल रहा है। किसान भवन में रेनोवेशन के बाद हालात काफी सुधरे है आज ये 5 स्टार होटल को टक्कर दे रहा है। आज हमारे पास बाहरी राज्यों से आकर लोग रहते है। किसान भवन में आने वाले लोगो के लिए सभी तरह की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।
किसान हवेली आनंदपुर साहिब को भी डिवेलप किया गया है। इसके अलावा मंडी बोर्ड के जितने भी गेस्ट हाउस है उन्हे भी खोला जाएगा इस दौरान चैयरमेन ने ये भी कहा की पूर्व सरकार के दौरान मंडी बोर्ड के लिए लोन की 2 हजार करोड़ की किश्त का भी भुगतान किया जा रहा है जो अब 1 हजार 80 करोड़ का लोन रह गया है। लगातार वह मंडी बोर्ड का कर्ज उतारने में लगे है
इसके इलावा सरकार ने जो जमीन दी है उसमे भी मंडी डिवेलप करने जा रहे है इसमें 800 से 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा इसके इलावा 30 एकड़ और 18 एकड़ जमीन भी पॉपलाइन में है जहा पर मंडी बोर्ड काम करेगा और राजस्व बढ़ाने में अपना सहयोग देगा