चंडीगढ़, 22/07/2025
2024 में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र में सबसे लुभावनी योजना लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर इस रक्षा बंधन पर बड़ी घोषणा कर सकते है क्योंकि सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग की तरफ से एक ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को भेज दिया है जिसे लेकर विभाग के अधिकारी काफी समय से काम कर रहे थे
लाडो लक्ष्मी योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार
9 अगस्त को रक्षा बंधन है और हरियाणा सरकार इससे पहले या रक्षा बंधन के दिन इस योजना को लागू करने का ऐलान कर सकती है हरियाणा के सीएम नायब सैनी पहले ही कह चुके है की लाडो लक्ष्मी योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है और योजना की घोषणा होते ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे
5000 करोड़ का बजट रखा गया
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस बजट सत्र में लाडो लक्ष्मी योजना का ऐलान किया था जिसमें 16 साल से 60 साल तक की महिलाओं को 2100 रुपए हर महीने दिए जाएंगे और योजना को लेकर 5000 करोड़ का बजट रखा गया है हालांकि योजना के लाभ को लेकर फाइनल क्राइटेरिया तैयार नहीं किया है लेकिन अब चर्चा है की सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे आने वाली महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा
चार फेज में शुरू होगी स्कीम
हरियाणा सरकार लाडो लक्ष्मी योजना को चार फेज में शुरू करेगी जिसमें सबसे पहले आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को लाभ दिया जाएगा जिनकी वार्षिक आय एक लाख अस्सी हजार रुपए है और ऐसे लाभपात्री 46 लाख है और संभावना है की ऐसे परिवारों को प्राथमिकता मिले जो परिवार पहचान पत्र में दर्ज है वहीं नौकरी पेशा और पेंशन लेने वाली महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा हरियाणा में 8.5 लाख महिलाएं विधवा, निराश्रित या परित्यकता पेंशन ले रही है इसके इलावा 75 लाख महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा जो सरकार के क्राइटेरिया को पूरा करेगी जिनमें 16 साल से 60 साल तक की महिलाएं शामिल होंगी