चंडीगढ़, 16/10/2025
पंजाब में रोपड़ रेंज के DIG एच एस भुल्लर को CBI ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है DIG ने बिचौलिए के जरिए मंडी गोबिंदगढ़ कारोबारी से 8 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी और रिश्वत ना देने पर कारोबारी के सरहिंद में दो साल पहले दर्ज हुए केस में चार्जशीट फाइल करने और नए फर्जी केस में फसाने की धमकी दी गई जिसके बाद कारोबारी ने इसकी शिकायत CBI को कर दी जिसके बाद CBI ने ट्रैप लगाकर DIG को आज सुबह मोहाली से गिरफ्तार कर लिया
दिल्ली और चंडीगढ़ की टीम ने लगाया ट्रैप
स्क्रैप कारोबारी की शिकायत के बाद CBI के दिल्ली और चंडीगढ़ के 52 लोगों की टीम ने मोहाली स्थित IPS DIG एच एस भुल्लर के दफ्तर सहित चंडीगढ़ सेक्टर 40 स्थित कोठी को खंगाला जहां से CBI को पांच करोड़ कैश मिला जो तीन बैग और एक अटैची में भरा हुआ था जिसे गिनने के लिए CBI अधिकारियों को तीन नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ी इसके इलावा घर से भारी मात्रा में सोने के गहने, लग्जरी घड़ियां, विदेशी शराब सहित रिवॉल्वर और लग्जरी गाड़िया बरामद हुई है वहीं 15 प्रॉपर्टी के कागज भी बरामद हुए
मोहाली ऑफिस से DIG को किया गिरफ्तार
CBI ने औपचारिक बयान जारी करते हुए कहा की DIG के इलावा उनके बिचौलिए को सेक्टर 21 स्थित 8 लाख की रिश्वत लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया जिसके बाद DIG को फोन करवाया गया जिसमें IPS भुल्लर ने रिश्वत की बात कबूली फिर बिचौलिए और कारोबारी को अपने ऑफिस बुलाया जहां ट्रैप लगा कर बैठे CBI के अधिकारियों ने DIG को गिरफ्तार किया इतना ही नहीं FIR की कॉपी भी सामने आ गई है जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा की उससे बार बार रिश्वत मांगी जा रही थी
2007 बैच के IPS अफसर है हरचरण भुल्लर
DIG हरचरण सिंह भुल्लर 2007 बैच के IPS अफसर है जिनके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब पुलिस के डीजीपी रह चुके है और भाई कुलदीप भुल्लर विधायक रह चुके है जिस वजह से हरचरण भुल्लर हर सरकार में बड़े पद पर तैनात रहे है
DIG के नजदीकी ने सेवा पानी नाम से ली रिश्वत
मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता ने 11 अक्टूबर को शिकायत दी थी और 29 अक्टूबर 2023 को सरहिंद थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था जिसमें आरोप लगाया गया की उसने बिजनेस के लिए फर्जीवाड़ा किया इस की मे फाइनल चालान रिपोर्ट और चार्जशीट पेश नहीं की गई थी जिसके बाद DIG के करीबी ने उससे मुलाकात कर केस रफा दफा करवाने की बात कही और हर महीने रिश्वत की बात कही और रिश्वत न देने पर उसके ऊपर बनाए फर्जी केस के चालान पेश किए जाएंगे जिसके बाद कारोबारी को 4 लाख लेकर चंडीगढ़ आने को कहा लेकिन उसने कृष्णु को पैसे नहीं दिए जिसके बाद DIG भड़क गए और फिर दुबारा 11 अक्टूबर को मिलने की बात कही जिसके बाद CBI को शिकायत करने के बाद 16 अक्टूबर को DIG को गिरफ्तार कर लिया गया