श्रीनगर,28/07/2025
जम्मू कश्मीर स्थित श्रीनगर के लिड़वास में सोमवार को भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है जिसकी जानकारी चिनार कॉप्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है और यह कार्रवाई ऑपरेशन महादेव के तहत की गई है
सोशल मीडिया पर इन आतंकियों को पहलगाम हमले के आतंकी बताया जा रहा है लेकिन भारतीय सेना ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और शाम को प्रेसवार्ता में सेना ऑपरेशन महादेव की जानकारी सांझा करेंगे इंडियन आर्मी के अधिकारियों ने बताया की इंटेलीजेंस इनपुट के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसके बाद दो बार गोलियां चलने की आवाज आने पर ऑपरेशन महादेव के तहत कार्रवाई की गई हालांकि सेना ने एरिया में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी है

लिडवास के हरवान इलाके में डाचीगाम के नेशनल पार्क के पास आतंकी ठिकाना मिला जिनके पास हथियार और विस्फोटक सामग्री वाले हथियार बरामद हुए हमले की जांच में तीन आतंकियों के नाम सामने आए थे जिनमें अनंतनाग का आदिल हुसैन ठोकर, हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली उर्फ तला भाई थे जिनमें मूसा और अली पाकिस्तानी है मूसा पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप में कमांडो रह चुका है और इनपर 20 20 लाख रुपए का इनाम रखा गया है

हालांकि सेना ने कौन से आतंकियों का एनकाउंटर किया है ये वही है या कोई और इसका खुलासा शाम को होगा वहीं NIA ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है उन्होंने इन्हीं आतंकियों के नाम उजागर किए है या किसी और आतंकियों के ये फिलहाल साफ नहीं है