चंडीगढ़, 20/09/2025
माधोपुर हैडवर्क्स से आई बाढ़ के जिम्मेदारों पर पंजाब सरकार ने कार्रवाई की है लापरवाही बरतने वालों पर एक्शन की शुरुआत करते हुए एक एक्सईन समेत 3 सस्पेंड कर दिया गया है
जलस्त्रोत विभाग ने गुरदासपुर नहर और ग्राउंड वाटर मंडल गुरदासपुर के एक्सईएन नितिन सूद को सस्पेंड कर दिया है इनके इलावा उप मंडल अफसर अरुण कुमार और जेई सचिन ठाकुर भी सस्पेंड कर तीनों मुख्य इंजीनियर हेडक्वार्टर चंडीगढ़ भेजा गया है।