आए दिन गैंगस्टर की तरफ से बड़े रसूखदार और बड़े व्यापारियों को फोन पर फिरौती की मांग की जा रही है जिसके चलते अब लोगों के दिलों में दहशत का माहौल बन गया है इतना ही नहीं फिरौती की मांग को अनसुना करने पर उन्हें धमकाने के लिए उनके घर पर फायरिंग करवाई जाती है ऐसा ही एक मामला जिला मोहाली के मुल्लापुर थाना क्षेत्र का सामने आया है जहां पर एक प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड रुपए की रोटी की मांग की गई है और यह मांग लकी पटियाल की तरफ से मांगी गई है। प्रॉपर्टी डीलर में उसे फोन को जब अनसुना कर दिया तो उसके घर के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गए फरार होने की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर ने इसकी शिकायत मुल्लापुर थाना पुलिस को दी और पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।
इतना ही नहीं एक फिरौती की मांग कुराली के व्यापारी को भी दी गई है जिस की 50 लाख रुपए की मांग की गई व्यापारी कोई है धमकी प्रिंस चौहान की तरफ से दी गई है और इस संदर्भ में इस व्यापारी ने थाना पुलिस को शिकायत भी दे दी है।
पुलिस धमकी देने वाले इन गैंगस्टरों के खिलाफ मामले तो दर्ज कर लेती है और उनके गुर्गों को भी गिरफ्तार कर लेती है लेकिन उसके बावजूद भी रसूखदारों से फिरौती की मांग का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है इससे पहले चंडीगढ़ में व्यापारी फिरौती की मांग की गई लेकिन मांगना पूरी करने पर उसकी गाड़ी पर गोलियां दाग दी गई अब जिला मोहाली मुल्लापुर में ऐसी ही एक वारदात कौन जम दिया गया है अभी यह वारदात को पुलिस सुलझाने में लगी हुई थी की कुली के भी एक व्यापारी को 50 लाख की फिरौती की कॉल आ गई आखिरी यह कॉल और डरने का सिलसिला कब तक जारी रहेगी फिलहाल इस बारे में कोई भी आल्हा अधिकारी कुछ भी कहने से कन्नी काट रहा है