चंडीगढ़, 19/03/2025
किसानों की केंद्र सरकार के मंत्रियों के साथ आज चंडीगढ़ सैक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेटिव में अहम मीटिंग होने जा रही है इस मीटिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पीयूष गोयल और प्रल्हाद जोशी भी मौजूद रहेंगे तो वही संयुक्त किसान मोर्चा नॉन पॉलिटिकल और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित 13 किसान संगठनों के नेता भी बैठक में मौजूद रहेंगे
किसानों की मीटिंग में पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़िया सहित कृषि विभाग से संबंधित मंत्री भी मौजूद रहेंगे
क्या है किसानों प्रमुख की मांगे ?
1 सभी फसलों की खरीद पर एमएसपी गारंटी अधिनियम बनाया जाए और डाक्टर स्वामीनाथन आयोग के निर्देश पर सभी फसलों की कीमत पर C2+50% फार्मूले के अनुसार तय की जाए
2 किसानों और मजदूरों को पूर्ण ऋण मुक्त किया जाए
3 भारत WTO के साथ कृषि समझौते से बाहर आए
4 संविधान की पांचवी अनुसूची लागू कर आदिवासियों के जल, जंगलों और जमीन के अधिकारों के हो रहे हनन को रोका जाए
5 58 साल से अधिक आयु वाले किसानों ओर कृषि मजदूरों के लिए पेंशन योजना लागू करके 10,000 हजार रुपए महीना पेंशन दी जाए
6 मनरेगा के तहत प्रति वर्ष 200 दिन के लिए रोजगार उपलब्ध किया जाए और मजदूरी 700 रुपए प्रति दिन की जाए और इसमें कृषि को भी शामिल किया जाए